राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में विप्र फाउण्डेशन सम्मान समारोह, 424 प्रतिभाएं हुई सम्मानित - jalore Honor ceremony news

जालोर के भीनमाल में विप्र फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में 424 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे.

विप्र फाउण्डेशन सम्मान समारोह, Vipra Foundation Honor ceremony

By

Published : Oct 14, 2019, 10:18 AM IST

जालोर.जिले के उपखंड मुख्यालय भीनमाल में विप्र फाउंडेशन की ओर से जिला स्तरीय ब्राह्मण प्रतिभा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे. कार्यक्रम में 424 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और पांच स्वर्गारोहणोपरांत विप्रकुलभूषण अलंकार दिया गया.

भीनमाल में आयोजित हुआ विप्र फाउण्डेशन सम्मान समारोह

समारोह का आगाज अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. जहां जिले के समस्त नवोदित प्रतिभावान विद्यार्थी, नव चयनित सरकारी कर्मचारी और विशेष राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में उच्च सम्मान प्राप्त करने वालों को सम्मानित कर अलंकृत किया गया. समारोह में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिरकत की.

वहीं मुख्य अतिथि विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री किशन जोशी ने समाज को एकजुट रहकर कार्य करने की बात कही. उन्होंने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर मंथन करने की बात कही. जितेंद्र गौड़ ने समाज में शिक्षा और उसके अधिगम सहशैक्षिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रधान धुखाराम राजपुरोहित ने विप्र फाउंडेशन के बारे बताते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है और हम इसी आधार पर साथ रहते है. सुख-दुख में एक दूसरे के काम आने के लिए तत्पर रहते हैं. वहीं विप्र समाज की प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उचित मंच और प्रोत्साहन की आवश्यकता पर बल दिया.

पढ़ें: जयपुर के चंदवाजी में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार मां की मौत, बेटा जख्मी

इस दौरान कई वक्ताओं ने समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर तुलसाराम पुरोहित, मंजू शर्मा, सच्चीनानंद शर्मा, मेदाराम पुरोहित, हीरालाल सारस्वत, लीलाराम राजपुरोहित, दिनेश दवे नवीन, जगदीश, प्रताप पुरोहित, ललित शर्मा, राजा शर्मा, जोगाराम पुरोहित, केके पुरोहित, प्रेमलता श्रीमाली, प्रदीप नागर, शंभूदत्त दवे, रमेश दवे, गजेंद्र दवे, मनीष दवे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मंच संचालन डॉ. घनश्याम व्यास ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details