भीनमाल (जालोर).भीनमाल में नगर पालिका 2019 चुनाव के परिणाम घोषित हुए और कांग्रेस की विमला बोहरा ने छह वोटों से जीतकर भीनमाल नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर काबिज हुई. लेकिन इस दौरान खास बात यह रही कि कांग्रेस ने जहां चुनावी नतीजों में 14 सीटे हासिल की थी तो वहीं भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की, फिर भी शहर में कांग्रेस बोर्ड बनाने में कामयाब रही है.
भाजपा को 18 सीट लाने के बाद भी जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. विमला बोहरा तीसरी बार भीनमाल नगर पालिकाध्यक्ष बनी. बोहरा पूर्व में 1996 और 2009 में भीनमाल नगर पालिका की अध्यक्ष बनी थी. मतदान के दौरान कांग्रेस के पार्षद ने पहले पहुंच कर मतदान किया तो वहीं भाजपा के पार्षद ने 1 बजे के आस पास पहुंच कर मत दिया. इस तरह से देखा जाए तो कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी.