राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में कांग्रेस की विमला बोहरा बनी पालिकाध्यक्ष, 18 सीट लाने के बाद भी भाजपा नहीं बना पाई बोर्ड

भीनमाल में कांग्रेस ने नगरपालिका बोर्ड पर कांग्रेस काबिज हो चुकी है. इसी के साथ भाजपा की आपसी फूट भी देखने को मिली. जिसके चलते कांग्रेस बोर्ड बनाने में सफल हुई. बता दें कि चुनाव नतीजों में कांग्रेस ने 14 सीट हासिल की तो भाजपा ने 18 सीट हासिल की थी. फिर भी बोर्ड बनाने में कांग्रेस कामयाबी हाथ लगी.

Bhinmal nagar palika election, भीनमाल पालिकाध्यक्ष
भीनमाल में कांग्रेस की विमला बोहरा बनी पालिकाध्यक्ष

By

Published : Nov 27, 2019, 3:14 PM IST

भीनमाल (जालोर).भीनमाल में नगर पालिका 2019 चुनाव के परिणाम घोषित हुए और कांग्रेस की विमला बोहरा ने छह वोटों से जीतकर भीनमाल नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर काबिज हुई. लेकिन इस दौरान खास बात यह रही कि कांग्रेस ने जहां चुनावी नतीजों में 14 सीटे हासिल की थी तो वहीं भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की, फिर भी शहर में कांग्रेस बोर्ड बनाने में कामयाब रही है.

भीनमाल में कांग्रेस की विमला बोहरा बनी पालिकाध्यक्ष

भाजपा को 18 सीट लाने के बाद भी जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. विमला बोहरा तीसरी बार भीनमाल नगर पालिकाध्यक्ष बनी. बोहरा पूर्व में 1996 और 2009 में भीनमाल नगर पालिका की अध्यक्ष बनी थी. मतदान के दौरान कांग्रेस के पार्षद ने पहले पहुंच कर मतदान किया तो वहीं भाजपा के पार्षद ने 1 बजे के आस पास पहुंच कर मत दिया. इस तरह से देखा जाए तो कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी.

पढ़ें: 'छोटे सरकार' बनने के साथ ही Action में टाक, जब पहुंचे नगर निगम मुख्यालय...

18 सीट लाने के बाद भी भाजपा नहीं बना पाई बोर्ड

कुल 40 सीटों की इस पालिका में कांग्रेस के पास 14, भाजपा के पास 18 तो वहीं 8 सीटें निर्दलीय के पास थी. फिर भी बाजी कांग्रेस ने मार ली. जिसके पीछे की वजह भाजपा की फूट बताई जा रही है. कांग्रेस ने न केवल निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में किया अपितु भाजपा के पार्षद को भी अपने पक्ष में करने में कामयाब रही है. भीनमाल में लंबे समय से ब्राह्मण व जैन की राजनीति हावी रही है. इस तरह एक बार फिर भीनमाल में एक जैन ने नगर पालिका की कुर्सी हासिल करने में कामयाबी हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details