राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 3 साल से हो रही चोरियों से परेशान ग्रामीणों ने अब प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

आहोर उपखण्ड के आकोरा पादर गांव को पिछले तीन साल से चोर लगातार टारगेट बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते परेशान ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा कर चोरियों के मामलों का खुलासा करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, submitted memorandum to SP
ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 5, 2020, 10:12 PM IST

आहोर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र के आकोरा पादर गांव में पिछले तीन साल से अज्ञात चोरों ने आतंक मचा रखा है. थाने में प्रकरण दर्ज करवाने के बावजूद मामलों का खुलासा नहीं हो पा रहा है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने रविवार को एसपी हिम्मत अभिलाष टांक को ज्ञापन देकर, चोरी की घटना का राजफाश करने और गांव में नफरी बढ़ाने की मांग की है.

चोरियों से परेशान ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि गांव में पिछले तीन साल में दर्जनों बार चोरी की वारदात हो चुकी है. लेकिन अभी तक मात्र एक चोरी का ही खुलासा हुआ है. वह भी आधा अधूरा खुलासा ही हुआ था. उसके बाद कई चोरी की वारदातें हुईं हैं. जिसका ग्रामीणों ने आहोर थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते आज तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ें: जालोर के युवक की मौत का मामला, पुलिस बता रही हादसा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि 30 दिसम्बर की रात को एक साथ दर्जनों घरों में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और आभूषण चुरा लिए. इस घटनाक्रम की एफआईआर भी आहोर थाने में दर्ज करवा दी है, लेकिन पुलिस के ढीले रवैये के कारण मामले पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि अज्ञात बदमाश गांव में चोरी के साथ भारी तोड़फोड़ भी करते हैं. जिसके कारण गांव में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि जल्द चोरियों की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया, तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details