आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण बुधवार को बिजली बिल माफ करने की मांग लेकर भाद्राजून में उप तहसील कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीदार लालाराम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में बांकली ग्राम पंचायत, घाणा ग्राम पंचायत, नोरवा ग्राम पंचायत और भाद्राजून ग्राम पंचायत के ग्रामीण शामिल रहे.
पढ़ें:जयपुर: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में प्रदर्शनकारी छात्र
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में कोरोना महामारी के चलते पिछले 3 महीने से उद्योग बंद हैं. मजदूर वर्ग की आजीविका के सभी प्रकार के साधन ठप पड़ चुके हैं. ऐसी परिस्थितियों में आम जनता से बिजली का बिल लिया जाना उचित नहीं हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ आमजन सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वहीं, दूसरी तरफ मूलभूत आवश्यकताओं का भुगतान करने पर विवश किया जा रहा है, जो कि न्यायसंगत नहीं है.