सांचौर (जालोर).क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व चितलवाना पुलिस थाने में सेवानिवृत्त शिक्षक पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया था. मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को सांचौर उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया कि चितलवाना उपखंड अधिकारी और प्रशासन गोमी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव में आई हुई गोचर और ओरण भूमि पर किए जा रहे काश्त कार्य और अतिक्रमण हटाने गए थे. उसी मामलें में स्थानीय सेवानिवृत्त शिक्षक और गौभक्त आसाराम प्रशासन की सहायता कर रहे थे. ऐसे में अतिक्रमण हटाने के दौरान 20-25 लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी के साथ बदसलूकी की गई.
तत्पश्चात आसाराम अपने वाहन से चितलवाना पुलिस थाने के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद अतिक्रमियों द्वारा पीछा कर आसाराम को धमकी दी गई. साथ ही उसके गाड़ी पर हमला किया गया. हमला करने के बाद आसाराम बचाव हेतु वाहन चितलवाना पुलिस थाने में लेकर चले गए.
पढ़ेंःमुकुंदरा में 11 दिन में 2 बाघों की मौत के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज, CCF आनंद मोहन और DCF टी मोहनराज APO
पुलिस थाना परिसर में वाहन से उतरकर आसाराम जैसे ही थाने में घुसे ही थे कि 25-30 लोगों द्वारा ताबड़तोड़ पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. जिससे उन्हे गंभीर चोटें आईं. ग्रामीणों द्वारा इस मामलें को लेकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.