राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: आलड़ी गांव के ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने की मांग की, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

जालोर में रानीवाड़ा के निकटवर्ती आलड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच दलाराम राणा के नेतृत्व में पीएम आवास योजना में पात्र लोगों के नाम जोड़ने की मांग की है. जिसके लिए उन्होंने रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है.

jalore news, rajasthan news, जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 10, 2021, 6:20 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में रानीवाड़ा के निकटवर्ती आलड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच दलाराम राणा के नेतृत्व में पीएम आवास योजना में पात्र लोगों के नाम जोड़ने की मांग को लेकर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2017 व 2019 में सर्वे में ग्राम पंचायत आलड़ी के 118 पात्र योग्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में लिए गए थे.

उनमें से 106 लोग तो वास्तव में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर हैं व कच्चे झोपड़े में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं. उन्हें इस योजना में लिया जाना अति आवश्यक है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में पूछने पर तकनीकी गलती की वजह से नाम काटने की बात कह रहे हैं.

पढ़ें:'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल, विधायक दल की बैठक में देवनानी बोले- हमें बोलने नहीं दिया जाता

पूर्व सरपंच दलाराम राणा ने बताया कि जिन पात्र लोगों के नाम काटे गए हैं. उन सभी 106 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2017 और 2019 में जुड़वाने के आदेश करवाने की मांग की गई है. इस दौरान सरपंच जीवा राम मेघवाल, मूलाराम भील, तलका राम भील, प्रभु राम चौधरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

विधानसभा में विधायक नारायणसिंह देवल ने रानीवाड़ा में जीरा मंडी खोलने की मांग की

रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने रानीवाड़ा में जीरा मंडी खोलने की आज राजस्थान विधानसभा में मांग की. विधानसभा में विधायक नारायण सिंह देवल कहा कि हमारे यहां पूरे देश में सबसे ज्यादा जीरा पैदा किया जाता है. इसके साथ ही जीरा बेचने के लिए किसानों को गुजरात की उंझा मण्डी में जाना पड़ता है. जिसके लिए रानीवाड़ा में जीरा मंडी खोली जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details