रानीवाड़ा (जालोर). जिले में रानीवाड़ा के निकटवर्ती आलड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच दलाराम राणा के नेतृत्व में पीएम आवास योजना में पात्र लोगों के नाम जोड़ने की मांग को लेकर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2017 व 2019 में सर्वे में ग्राम पंचायत आलड़ी के 118 पात्र योग्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में लिए गए थे.
उनमें से 106 लोग तो वास्तव में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर हैं व कच्चे झोपड़े में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं. उन्हें इस योजना में लिया जाना अति आवश्यक है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में पूछने पर तकनीकी गलती की वजह से नाम काटने की बात कह रहे हैं.
पढ़ें:'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल, विधायक दल की बैठक में देवनानी बोले- हमें बोलने नहीं दिया जाता