राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार - rajasthan news

जालोर में स्थित सांकरणा और बिछावाड़ी गांव के हजारों लोगों को पीने के पानी के लिए कड़ी मशकक्त करनी पड़ रही है. जिसके कारण शुकवार को ग्रामीणों ने पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है.

राजस्थान न्यूज, jalore news
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 9, 2020, 7:39 PM IST

जालोर.जिला मुख्यालय से आहोर जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित सांकरणा और बिछावाड़ी गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन दिया और पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है.

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि सांकरणा और बिछावाड़ी गांव में पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि सांकरणा और बिछावाड़ी दोनों गांव पहाड़ी के पास होने के चलते धरातल से काफी ऊपर है. जिसके कारण टंकी में पानी कम होने पर गांव में सप्लाई नहीं हो पाती है और कार्मिक मोटर खराब का बहाना बना देते है. ऐसे में पिछले 15 दिनों से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हुई है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन जलदाय विभाग में सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीण सुरेश राजपुरोहित ने बताया कि गांव में करीबन 7 हजार से अधिक की आबादी है जो पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण परेशान हो रही है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें-राजस्थान के जालोर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ये है वजह...

ग्रामीण बहादुर सिंह ने बताया कि एक तरफ सरकार शौचालय बनाने और उपयोग में लेने के लिए प्रसार प्रचार कर रही है, जबकि दूसरी तरफ गांवों में लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में बिना पानी शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details