जालोर.जिले के काणदर गांव में बजरी खनन लीज में काम करने वाले लोगों द्वारा गांव में दहशत फैलाने से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन दिया. जिसमें जल्द से जल्द कार्रवाई करके बदमाशों को पाबंद करने व अवैध खनन बन्द करवाने की मांग की. साथ ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि समय रहते कार्रवाई नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
ग्रामीणों ने ज्ञापन ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा काणदर गांव में योगेश पुत्र सुआ लाल मीणा के नाम खातेदारी जमीन में बजरी खनन का पट्टा जारी किया है. जिस पर खनन हरियाणा का समीर खान कर रहा है. उन्होंने बताया कि नदी काणदर गांव के पास से नदी निकलती है और इन बदमाशों द्वारा नदी में अवैध खनन किया जा रहा है. खातेदारी भूमि की जगह नदी में खनन करने के साथ बदमाशों ने 20-20 फीट के गहरे खड्डे कर दिए हैं. ऐसे में अगर नदी में पानी आएगा तो नदी में खड़े खुदे हुए होने के कारण पानी गांव की तरफ आएगा. जिससे गांव में रहने वालों को नुकसान उठाना पड़ेगा.
पढ़ें-वीएमओयू के दीक्षांत समारोह में वर्चुअल तरीके से प्रदान की गईं डिग्रियां