राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना - ग्रामीणों ने दिया धरना

जालोर के मोदराना में सोमवार को बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा सुविधा की समस्याओं को लेकर राजस्थान पिछड़ा क्षेत्र विकास संघर्ष समिति के के बैनर तले ग्रामीणों की ओर से धरना दिया गया.

Villagers protest against basic facilities, jalore news, जालोर न्यूज
मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

By

Published : Jan 13, 2020, 3:20 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले के मोदरान थाने के अंर्तगत आशापुरी चौराहा पर सोमवार को बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा सुविधा की समस्याओं को लेकर राजस्थान पिछड़ा क्षेत्र विकास संघर्ष समिति के के बैनर तले ग्रामीणों की ओर से धरना दिया गया.

मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

बता दें, कि मोदरान गांव में पिछले एक माह से विकट पानी की समस्या हो रही है. गांव में पिछले 5 साल से आदर्श उप-स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेद औषधालय में डॉक्टर की नियुक्ति नहीं कि जा रही है और मोदरान गांव में इतने लंबे समय से आने-जाने वाली सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. वहीं सड़क के दोनों और अतिक्रमण भी हो रहा है, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर सांकेतिक धरना दिया जा रहा है.

पढ़ेंःसिरोहीः पिंडवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद का दूसरे दिन भी धरना जारी

लम्बे समय से समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग

ग्रामीण लंबे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. जानकारी अनुसार मूलभूत सुविधाओं भी उपलब्ध नहीं करवाने के कारण लोगों में खासी नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details