राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आलड़ी गांव को भीनमाल पंचायत समिति में जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Jalore Delimitation News

परिसीमन में ग्राम पंचायत आलड़ी को भीनमाल पंचायत समिति में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर इस बार परिसीमन में आलड़ी गांव को भीनमाल में नहीं जोड़ा गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

पंचायत समिति परिसीमन न्यूज, Panchayat Samiti Delimitation News

By

Published : Oct 9, 2019, 7:20 PM IST

जालोर. प्रदेश में पंचायती राज चुनावों से ठीक पहले पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के परिसीमन का कार्य चल रहा है. जिसके तहत बुधवार को रानीवाड़ा पंचायत समिति के आलड़ी गांव के ग्रामीण सरपंच दलाराम के नेतृत्व में कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी से मिले. ग्रामीणों ने कलेक्टर सोनी से मिलकर आलड़ी को रानीवाड़ा पंचायत समिति से हटाकर भीनमाल में जोड़ने की मांग की.

आलड़ी गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने कलेक्टर सोनी को बताया कि ग्राम पंचायत आलड़ी भीनमाल नगरपालिका में आता है और पंचायत मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर है. उन्होंने बताया कि जबकि पंचायत समिति रानीवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है, जिसके कारण लोगों को किसी भी प्रकार का काम करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की ओर से अभी परिसीमन का कार्य चल रहा है, जिसमें अभी यह रानीवाड़ा से हटाकर भीनमाल में शामिल हो सकता है. लेकिन, प्रशासन की ओर से आलड़ी को भीनमाल में शामिल में नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें- जोधपुरः जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन पर ट्रैक्टरों में लगाए गए रिफ्लेक्टर

वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आलड़ी गांव को रानीवाड़ा से हटाकर भीनमाल में शामिल करने के लिए इससे पहले भी कई बार ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार परिसीमन में आलड़ी गांव को भीनमाल में नहीं जोड़ा गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details