जालोर. प्रदेश में पंचायती राज चुनावों से ठीक पहले पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के परिसीमन का कार्य चल रहा है. जिसके तहत बुधवार को रानीवाड़ा पंचायत समिति के आलड़ी गांव के ग्रामीण सरपंच दलाराम के नेतृत्व में कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी से मिले. ग्रामीणों ने कलेक्टर सोनी से मिलकर आलड़ी को रानीवाड़ा पंचायत समिति से हटाकर भीनमाल में जोड़ने की मांग की.
ग्रामीणों ने कलेक्टर सोनी को बताया कि ग्राम पंचायत आलड़ी भीनमाल नगरपालिका में आता है और पंचायत मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर है. उन्होंने बताया कि जबकि पंचायत समिति रानीवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है, जिसके कारण लोगों को किसी भी प्रकार का काम करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की ओर से अभी परिसीमन का कार्य चल रहा है, जिसमें अभी यह रानीवाड़ा से हटाकर भीनमाल में शामिल हो सकता है. लेकिन, प्रशासन की ओर से आलड़ी को भीनमाल में शामिल में नहीं किया जा रहा है.