आहोर (जालोर). क्षेत्र के ग्राम माधोपुरा (भैंसवाड़ा) में ग्रामीणों ने स्पा मसाज सेन्टर के नाम पर चल रहे देह व्यापार को बंद करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि स्पा मसाज सेन्टर का एकमात्र उद्देश्य मसाज के नाम पर गैर कानूनी तरीके से लोगों के पास से भारी रकम वसूलना, युवाओं को गुमराह कर गलत राह पर ले जाना हैं. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की युवतियों को इस धन्धें में संलिप्त करना और भविष्य में व्यापारियों के साथ समाज के नाम पर ठगी और ब्लैकमेल करना हैं.
ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों और पूर्व विधायक ने कहा कि उक्त मसाज सेन्टर में काम करने वाली युवतियों का सम्बंधित पुलिस थानें में कोई सत्यापन नहीं होता हैं. ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि उक्त मसाज सेन्टर में आने वाली युवतियां सत्यापन के अभाव में समय-समय पर बदल दी जाती है. जिससे ब्लैकमेल और लुटमार जैसी आपराधिक घटना को आसानी से अंजाम दिया जा सकें. इस प्रकार सत्यापन के अभाव में भविष्य में होने वाली अपराधिक घटनाओं में सुराग पाना मुश्किल भी होगा.