जालोर.जिले के चितलवाना क्षेत्र के डूंगरी गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने सरवाना थानाधिकारी धुर्वप्रसाद को ज्ञापन दिया है. इसमें ग्रामीणों ने 5 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि डूंगरी गांव और आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है. 10 दिसम्बर की रात को डूंगरी गांव में रमेश जाखड़ के घर के पास खड़े ट्रेक्टर को चुरा कर ले गए, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
इसके अलावा 26 नवम्बर को डूंगरी गांव में एक साथ 6 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया था. उस मामले में भी अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है. खाभराई बस स्टेशन पर भी चोखाराम मेघवाल की दुकान पर बदमाशों ने चोरी को वारदात को अंजाम दिया है. सर्दी का मौसम शुरू होते ही अचानक चोरी की वारदातों के बढ़ने और पुलिस द्वारा जल्द खुलासा नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने 5 दिन का अल्टीमेटम देकर सभी चोरियों का खुलासा करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.