जालोर.सांचोर और चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र में आम मतदान हो रहे हैं, जिसमें चितलवाना पंचायत समिति के होथीगांव ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. सुबह 7.30 से लेकर 1 बजे तक होथीगांव ग्राम पंचायत के बूथों पर एक भी वोट नहीं पड़ा और न ही बूथ पर किसी भी प्रत्याशी का कोई एजेंट बैठा है.
बता दें कि सुबह से पोलिंगकर्मी मतदान करने वाले लोगों का इंतजार कर रहे, लेकिन बूथ के आसपास ग्रामीणों की कोई चहल-पहल नजर आई. होथीगांव ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज किया, जिसका परिणाम है कि आज एक भी ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंचा है.