भीनमाल (जालोर). जिले में लॉकडाउन के दौरान गांवों के लोग काम के बहाने भीनमाल शहर में प्रवेश कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसको लेकर अब पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. भीनमाल शहर के आस-पास के गांवों में रहने वाले लोग सामान लेने और बैंकों के कार्य करने के बहाने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
जालोर: काम के बहाने ग्रामीण नहीं कर रहे लॉकडाउन की पालना, अब होगी सख्त कार्रवाई
जालोर के भीनमाल में लॉकडाउन के दौरान गांवों के लोग शहर में प्रवेश कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसको लेकर अब पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा ने कहा कि नियमों की अवहेलना करना पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जालोर में ग्रामीण नहीं कर रहे लॉकडाउन की पालना
भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा ने कहा कि एक गांव से एक वाहन आएगा. शहर में लोग जहां भी काम से जाएंगे, उन्हें सोशल डिस्टेसिंग का पालना करना होगा. नियमों की अवहेलना करना पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी.