राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर और बाड़मेर के बाद अब जालोर में दलित युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई, मारपीट का VIDEO VIRAL - Jalore news

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट देकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

रानीवाड़ा में दलित युवक के साथ मारपीट, A Dalit youth was assaulted in Ranivada
जालोर के रानीवाड़ा में दलित युवक के साथ मारपीट

By

Published : Mar 3, 2020, 12:17 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). नागौर और बाड़मेर के बाद अब जालोर में भी दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को रस्सी से बांधकर और निर्वस्त्र कर कुछ लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं. साथ ही दलित युवक के बाल भी काट दिए गए हैं.

जालोर के रानीवाड़ा में दलित युवक के साथ मारपीट

पीड़ित युवक ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में उसके साथ मारपीट और वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 29 फरवरी की शाम को एक अन्य व्यक्ति के साथ गाड़ी से जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे ट्रोला लगाकर उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और अपने घर ले गए. जहां आरोपियों ने निर्वस्त्र कर मारपीट की और बाल भी काट दिए.

पढ़ें-नागौर, सिरोही और बाड़मेर के बाद जोधपुर में भी दलित युवक के साथ मारपीट, दो Constable लाइन हाजिर

पीड़ित ने बताया कि मारपीट के चलते उसे और उसके साथी युवक को चोटें आई हैं. पीड़ित ने बताया कि हमें रस्सी से बांध कर साथी युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसपर परिजन वहां आए और उन्हें छुड़ा कर ले गए. जिसके बाद युवक ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. साथ ही युवक ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके साथ न्याय करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details