जालोर. प्रदेश में कोरोना से बचाव और सावधानियों को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण अभियान की रूप रेखा और अन्य जानकारियों के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की.जिसके जरिए अटल सेवा केन्द्र में स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से संवाद किया.
काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर ने जिले में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, एनसीसी, स्काउट और एनजीओ के सहयोग से कोरोना बचाव को लेकर जारी अभियान को सफल बनाने और कोरोना को हराने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम जन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित प्रोटोकाॅल और एडवाइजरी का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है.