जालोर. इस बार वित्तीय वर्ष के अंतिम समय मार्च माह में जो कर राज्य सरकार को वसूलना था, वह अभी तक वसूला नहीं गया है. जिससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसमें एक वाहन कर भी था. जिसको जिला परिवहन विभाग को मार्च तक वसूलना था, लेकिन यह टैक्स अभी तक बकाया चल रहा है.
जिसके कारण अब जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का बकाया कर वार्षिक कर 20 जुलाई तक जमा करवाएं. अगर 20 तक वार्षिक कर जमा नहीं हुआ, तो वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना ने बताया कि वार्षिक वाहन कर 15 मार्च तक जमा करना था, लेकिन कोरोना के कारण लोग जमा नहीं कर पाए थे, लेकिन अब बकाया कर के वसूली के लिए विभाग से सख्ती शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जिले में पंजीकृत वाहन मालिकों ने अगर वार्षिक कर 20 जुलाई तक ऑनलाइन मय जुर्माना राशि जमा नहीं करवाई, तो विभाग द्वारा वाहनों को सीज करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.