जालोर.कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है. लोग जिस जगह हैं, उनको उसी जगह रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद जालोर में एक ग्राम विकास अधिकारी ने नियमों को दरकिनार करते हुए दूसरी जगहों पर रह रहे कुछ लोगों को लाने के लिए अनुमति जारी कर दी. ये मामला जब सांचोर के एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव की जानकारी में आया तो उन्होंने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जिला परिषद के सीईओ को बताया. इसके बाद जिला परिषद के सीईओ ने आदेश जारी करके ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर उनका मुख्यालय जालोर जिला परिषद कर दिया है.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सांचोर उपखंड अधिकारी की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत चोरा के ग्राम विकास अधिकारी दिनेश ढाका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं. ढाका का ये निलंबन एडवाइजरी का पालना नहीं करने और बिना स्वीकृति के परिवहन अनुमति पत्र जारी करने के लिए किया गया है. निलंबन के दौरान ढाका का मुख्यालय जालोर जिला परिषद रहेगा. साथ ही आगे से कोई अनुमति जारी नहीं करने के निर्देश भी दिए गए हैं.