राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जालोर में नियमों को दरकिनार कर परिवहन की अनुमति देने पर ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड - जालोर में लॉकडाउन

पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान नियमों को दरकिनार कर परिवहन की अनुमति देने पर जालोर में ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही जालोर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक आदेश जारी कर सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉक डाउन के दौरान उनकी तरफ से एडवाइजरी के विपरीत किसी तरह की अनुमति अपने स्तर पर जारी ना करें.

जालोर न्यूज़, Village Development Officer
जालोर में ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड

By

Published : Mar 29, 2020, 8:57 PM IST

जालोर.कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है. लोग जिस जगह हैं, उनको उसी जगह रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद जालोर में एक ग्राम विकास अधिकारी ने नियमों को दरकिनार करते हुए दूसरी जगहों पर रह रहे कुछ लोगों को लाने के लिए अनुमति जारी कर दी. ये मामला जब सांचोर के एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव की जानकारी में आया तो उन्होंने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जिला परिषद के सीईओ को बताया. इसके बाद जिला परिषद के सीईओ ने आदेश जारी करके ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर उनका मुख्यालय जालोर जिला परिषद कर दिया है.

जालोर में ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सांचोर उपखंड अधिकारी की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत चोरा के ग्राम विकास अधिकारी दिनेश ढाका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं. ढाका का ये निलंबन एडवाइजरी का पालना नहीं करने और बिना स्वीकृति के परिवहन अनुमति पत्र जारी करने के लिए किया गया है. निलंबन के दौरान ढाका का मुख्यालय जालोर जिला परिषद रहेगा. साथ ही आगे से कोई अनुमति जारी नहीं करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें:अजमेर: CARRIAGE WORKSHOP में बन रही RAJASTHAN की पहली आइसोलेशन की 20 बोगियां

इसके अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक आदेश जारी कर सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी तरफ से एडवाइजरी के विपरीत किसी तरह की अनुमति अपने स्तर पर जारी ना करें. साथ ही ये भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details