राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर गैंगरेप मामला : वसुंधरा ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- राजस्‍थान में ना कोई कानून-व्‍यवस्‍था और ना सरकार - vasundhara raje tweeted

राजस्थान में हत्या, लूट और दुष्कर्म की वारदातें बदस्तूर जारी हैं. बारां के बाद अब जालोर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बीते रविवार को दो युवतियों से गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. जिस पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है, साथ ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है.

वसुंधरा राजे ट्वीट, Vasundhara Raje Tweet
वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार को घेरा

By

Published : Oct 20, 2020, 12:44 PM IST

जालोर. भीनमाल में दो युवतियों से हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राजस्थान में हर रोज हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. जालोर की घटना ने यह साबित कर दिया है कि राजस्थान में ना कोई कानून-व्यवस्था दिखाई देती है और ना ही कोई सरकार.

यह है मामला...

दरअसल, सुंधा की पहाड़ियों में रविवार को दो युवतियां बेहोशी की हालत में मिली थीं. दोनों युवतियों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. उपचार के दौरान होश आने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवतियों से पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित युवतियों के मुताबिक उनका पहले अपहरण किया गया था. उसके बाद सुंधा की पहाड़ियों में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवतियों ने चेतनराम, अशोक, तेजाराम और पीराराम नाम के युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ेंःजालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात

वहीं, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी बीते सोमवार को भीनमाल पहुंची और अस्पताल में पीड़िताओं से घटना की जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवार को मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से मामले में गंभीरता से जांच करने और पीड़िताओं का निशुल्क उपचार करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details