जालोर. भीनमाल में दो युवतियों से हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राजस्थान में हर रोज हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. जालोर की घटना ने यह साबित कर दिया है कि राजस्थान में ना कोई कानून-व्यवस्था दिखाई देती है और ना ही कोई सरकार.
यह है मामला...
दरअसल, सुंधा की पहाड़ियों में रविवार को दो युवतियां बेहोशी की हालत में मिली थीं. दोनों युवतियों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. उपचार के दौरान होश आने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवतियों से पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित युवतियों के मुताबिक उनका पहले अपहरण किया गया था. उसके बाद सुंधा की पहाड़ियों में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवतियों ने चेतनराम, अशोक, तेजाराम और पीराराम नाम के युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पढ़ेंःजालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात
वहीं, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी बीते सोमवार को भीनमाल पहुंची और अस्पताल में पीड़िताओं से घटना की जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवार को मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से मामले में गंभीरता से जांच करने और पीड़िताओं का निशुल्क उपचार करवाने के निर्देश दिए.