राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : भीनमाल में वैष्णव समाज ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, न्याय दिलाने की मांग

जालोर के भीनमाल में कुछ दिनों पहले अज्ञात लोगों ने वैष्णव समाज की पुत्री मारकर रेल्वे ट्रेक पर फेंक दिया था. जिसके विरोध में बुधवार को वैष्णव समाज के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने न्याय दिलाने की मांग की.

वैष्णव समाज ने सौंपा ज्ञापन, Vaishnav society submitted memo
वैष्णव समाज ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 7, 2020, 7:09 PM IST

भीनमाल (जालोर).प्रदेश भर में महिलाओं पर दिनों दिन बढ़ते अत्याचार को लेकर वैष्णव समाज के लोगों ने बुधवार को सीएम के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने न्याय दिलाने की मांग की.

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व अज्ञात लोगों ने वैष्णव समाज की पुत्री मारकर रेल्वे ट्रेक पर फेंक दिया था, जिससे यह घटना आत्महत्या का लगे. अभी तक प्रशासन ने इस ओर कोई भी कार्रवाई नहीं की है. जिससे वैष्णव समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है.

पढ़ेंःब्यूरोक्रेसी विवाद ! ऊर्जा विभाग के CMD का तबादला हुआ तो लगा दी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, CS ने देर रात की नामंजूर

ज्ञापन में बताया कि दिनों दिन प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं पीड़िता के परिवार वालों को दबंगो द्वारा लगातार धमकियां मिल रही है. जिससे पीड़िता का परिवार डर के माहौल में जीने को मजबूर है. इस दौरान जगदीश प्रसाद रामावत ने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच हो और पीड़िता को इंसाफ मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details