भीनमाल(जालोर). वैश्विक महामारी कोरोना ने सबके जनजीवन के साथ-साथ शिक्षा को भी बुरे तरीके से अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस मौके पर प्रांत एसएफडी संयोजक अंकित दुआ ने बताया कि इसके कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. साथ ही बच्चे घर पर तो पढ़ाई कर रहे हैं, पर उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है. साथ ही उनका कहना है कि शहर में कच्ची बस्तियों पर ग्रामीण इलाकों के बच्चों की स्थिति तो और भी बुरी है.
उनके पास ना तो स्मार्टफोन है और न उनके घर में टेलीविजन की व्यवस्था है. इस कारण से ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीनमाल इकाई ने अनोखी पहल शुरू की है. शुक्रवार को स्थानीय गणेश नाड़ी मार्ग स्थित कच्ची बस्ती में परिषद की पाठशाला का शुभारंभ किया गया.
नगर मंत्री महिपाल सिंह राव ने बताया कि भीनमाल इकाई की ओर से परिषद की पाठशाला प्रकल्प प्रारंभ किया गया है. इसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने ऐसे जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है जो कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल नहीं जा सके हैं.