जल जीवन मिशन पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान रानीवाड़ा (जालोर).केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे. बड़गांव में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन को लेकर बात की. उन्होंने राज्य सरकार को राजस्थान में इसकी धीमी गति के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
राजस्थान में सबसे ज्यादा बजट :उन्होंने दावा किया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पूरे देश में भारत सरकार की ओर से सर्वाधिक बजट राजस्थान राज्य को दिया गया. इसके बावजूद भी पूरे देश में सबसे धीमी गति से कार्य राजस्थान में हो रहा है. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि कई केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिन्होंने 100 फीसदी घरों तक पीने का पानी पहुंचाने में सफलता हासिल की है. कई राज्यों ने 90 प्रतिशत घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्य है कि हमारा राजस्थान इसमें पीछे है.
पढ़ें. राजस्थान में कांग्रेस सरकार कर रही तुष्टिकरण का तांडवः केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
अब तक 6 हजार करोड़ खर्च : केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि इस साल के बजट को मिलाकर अब तक 40 हजार करोड़ रुपये राजस्थान सरकार को जल जीवन मीशन के तहत दिए जा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद भी राज्य सरकार सुस्ती के साथ काम कर रही है. अपने निजी स्वार्थ के कारण टेंडर कैंसल किए जा रहे हैं. इसके कारण राजस्थान केवल 6 हजार करोड़ खर्च कर पाया है.
जगह-जगह पर हुआ स्वागत सत्कार :भारत सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जालोर जिले के जगह-जगह पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत सत्कार किया. शेखावत ने जिले के बड़गांव पहुंचकर रानीवाड़ा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान, रावत महेंद्र सिंह के निधन होने पर आयोजित शोक सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दी. इस मौके पर पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह देवड़ा, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.