राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: अनियंत्रित होकर पलटा दूध से भरा टैंकर, 4 घायल, चालक फरार - रानीवाड़ा में सड़क हादसा

जालोर के रानीवाड़ा मंडार सड़क मार्ग पर आजोदर के पास गोलाई में अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलटा गया. टैंकर पलटने से सवार चार लोग घायल हो गए, वहीं टैंकर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. टैंकर में दूध भरा हुआ था, तो हादसे के बाद सैकड़ों लीटर सड़क पर व्यर्थ बह गया.

Raniwara news,  jalore news,  rajasthan news,  etvbharat news,  रानीवाड़ा में टैंकर पलटा,  जालोर में टैंकर पलटा,  रानीवाड़ा में सड़क हादसा
टैंकर पलटा

By

Published : May 11, 2020, 12:20 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा मंडार सड़क मार्ग पर आजोदर के पास गोलाई में अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलटा गया. टैंकर पलटने से सैकड़ों लीटर दूध व्यर्थ बह गया. साथ ही टैंकर में सवार चार लोग घायल हो गए है, वहीं टैंकर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

अनियंत्रित होकर टैंकर पलटा

जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा सरस डेयरी का दूध का टैंकर बड़गांव से रानीवाड़ा आ रहा था. इसी दौरान गोलाई में अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया, जिससे सैकड़ों लीटर दूध व्यर्थ बह गया. वहीं टैंकर में सवार मांगाराम पुत्र पिताराम भील निवासी सिलासन, मांगाराम पुत्र धोखाराम भील निवासी तावीदर, रमीला पत्नी मांगाराम भील निवासी सिलासन और कंचन पत्नी मांगाराम भील निवासी तावीदर को मामूली चोट आने से एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाया गया.

पढ़ेंःबड़ा फैसला : अब एक से दूसरे जिले में जाने के लिए पास की अनिवार्यता खत्म

जहां पर डॉक्टरों की ओर से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं पुलिस ने मौका मुआयना कर टैंकर को अपने कब्जे में लिया है और चलाक की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details