रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा मंडार सड़क मार्ग पर आजोदर के पास गोलाई में अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलटा गया. टैंकर पलटने से सैकड़ों लीटर दूध व्यर्थ बह गया. साथ ही टैंकर में सवार चार लोग घायल हो गए है, वहीं टैंकर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा सरस डेयरी का दूध का टैंकर बड़गांव से रानीवाड़ा आ रहा था. इसी दौरान गोलाई में अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया, जिससे सैकड़ों लीटर दूध व्यर्थ बह गया. वहीं टैंकर में सवार मांगाराम पुत्र पिताराम भील निवासी सिलासन, मांगाराम पुत्र धोखाराम भील निवासी तावीदर, रमीला पत्नी मांगाराम भील निवासी सिलासन और कंचन पत्नी मांगाराम भील निवासी तावीदर को मामूली चोट आने से एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाया गया.