आहोर (जालोर).पुलिस थाना भाद्राजून की ओर से कार्रवाई करते हुए शनिवार रात को अवैध बजरी परिवहन के 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए. दोनों ट्रैक्टर को ट्रॉली के साथ पुलिस थाना भाद्राजून में रखा गया है. साथ ही अवैध बजरी के संबंध में खनन विभाग को कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है.
नायाब तहसीलदार ने किया निरीक्षण थाना प्रभारी गीता चौधरी के अनुसार मय पुलिस जाप्ता हल्का क्षेत्र कवरड़ा सरहद में गश्त के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से बजरी खनन परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किया. इस दौरान हेडकॉस्टेबल जोगाराम, कॉस्टेबल प्रमोद कुमार, कॉस्टेबल देवेंद्र सिंह, कॉस्टेबल जवाहर लाल मौके पर मौजूद थे.
गांधी रोजगार गारंटी योजना के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे नायाब तहसीलदार
आहोर ब्लॉक के घाणा पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों का भाद्राजून नायाब तहसीलदार लालाराम मीणा सहित अन्य कर्मचारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रारंभ सभी कार्यों का निरीक्षण कर लाखेटा नाडे पर 194 मनरेगा श्रमिकों के कार्य का जायजा लिया.
वहीं, ग्राम सेवक दिनेश कुमार हंस ने मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मुंह पर मास्क या रुमाल बांधने और बार-बार हाथ को साबुन से धोने के बारे में जानकारी दी.
इसके अलावा अन्य प्रांतों से पलायन कर वापस आ रहे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर, उन्हें चिन्हांकित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने, पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई करने के साथ गांव में पेयजल और निस्तार की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. इस अवसर पर उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि विरमाराम ने अधिकारियों को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत की ओर से सभी श्रमिकों को मास्क और साबुन दिया गया है. इसके अलावा कार्यस्थल पर उपचार के लिए दवाइयां उपलब्ध हैं. सभी श्रमिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं.
इसके साथ ही दैनिक रोजी मजदूरी करने वाले जरूरतमंद परिवारों को पंचायत की ओर से नि:शुल्क खाद्यान्न और खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है. निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवक दिनेश कुमार, कनिष्ट लिपिक केला चौधरी, विरमाराम, उमेद पटेल, सावलराम, केसाराम, मेट नेनू चौंधरी, जेसाराम औरभगाराम गर्ग सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे.
विवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान
आहोर. पुलिस थाना नोसरा क्षेत्र के भवरानी गांव में एक विवाहिता ने रविवार को गांव के एक वेरी में कूदकर आत्महत्या कर ली. नोसरा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार प्रार्थी विंजा राम निवासी भवरानी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री संतु उम्र 36 साल, जो 5-6 सालों से मानसिक रूप से पीड़ित थी. अभी कुछ दिन पहले ही रायथल से भवरानी आई हुई थी. रविवार शाम 5 बजे उसने गांव की तालाब में बने कुएं में गिर कर आत्महत्या कर ली.
मृतका की लाश को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ज दर्ज किया गया है. मृतका का ससुराल निकटवर्ती रायथल गया में था. साथ ही उसके 2 बच्चे भी हैं. सूचना मिलने पर नोसरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए आहोर के राजकीय अस्पताल में रखवाया गया है. सोमवार को पीएम जांच की जाएगी.