आहोर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को कुल 17 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. ग्राम पंचायत भाद्राजून क्षेत्र में प्रथम 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. गुरुवार को भाद्राजून में 2 पॉजिटिव मामले आने से स्थानीय प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. राजकीय अस्पताल भाद्राजून में कार्यरत मेलनर्स और एक मुंबई से आए प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि भाद्राजून में बुधवार तक की रिपोर्ट के अनुसार कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन गुरुवार को भाद्राजून में 2 पॉजिटिव मामले आने से स्थानीय प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. मुम्बई से आए प्रवासी जो भाद्राजून से 2 किलोमीटर स्थित खेत पर क्वॉरेंटाइन थे. उनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बाकि सदस्यों की सैम्पलिंग ली जा रही हैं.
उधर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाद्राजून में कार्यरत मेलनर्स प्रथम की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से राजकीय अस्पताल में कार्यरत समस्त कार्मिक एतिहातन रूप से आइसोलेट हुए हैं. डॉ. चन्द्रशेखर बिश्नोई पीएचसी भाद्राजून ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत अन्य चिकित्साकर्मियों की रिपोर्ट पहले हुई सैम्पलिंग के अनुसार नेगेटिव आई थी.