जालोर.जिला मुख्यालय पर स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को संचालित करने के आरोप में जालोर की कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिल्ली की महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जालोर डीवाईएसपी हिम्मत चारण ने बताया कि शहर में बाईपास के पास स्पा की आड़ में देह व्यापार की शिकायत पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी. ऐसे में आज जालोर के रूपनगर बाईपास रोड पर स्थित इरोटिका स्पा सेन्टर पर बोगस ग्राहक भेजा गया. जिसमें देह व्यापार की सूचना पुख्ता होने पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई. जिसमें एक महिला और स्पा मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया गया.