रानीवाड़ा (जालोर):जिले में रानीवाड़ा तहसील के मालवाड़ा कस्बे में एक साथ दो व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. दोनों व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया.
साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों व्यक्ति पूर्व में कोरोना संक्रमित व्यक्ती के संपर्क में आए थे. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से दोनों व्यक्तियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे.
पढ़ें:राजस्थान के सियासी दंगल में कूदी BSP, बाबा बोले- कांग्रेस ने भी हमारे विधायकों को तोड़ा था
रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि पाॅजिटिव आए व्यक्ति के निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद अविलम्ब कार्रवाई करने के साथ ही संपर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग आदि की कार्रवाई की गई है.