रानीवाड़ा (जालोर).जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को भी यहां रानीवाड़ा तहसील के दो गांवों में दो युुवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
मंगलवार को संक्रमित दो युवकों में से एक करड़ा और दूसरा वणधर गांव का रहने वाला है. ये दोनों ही युवक प्रवासी हैं और कुछ दिनों पहले ही यहां आए थे. जिसकी वजह से चिकित्सा विभाग की टीम ने दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. वहीं अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने दोनों युवकों को भैसवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया है. साथ ही प्रशासन ने दोनों युवकों के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है.