राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: चोरी की स्कॉर्पियो से डोडा पोस्त लेने जा रहे दो बदमाश गिरफ्तार

जालोर की सायला पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश चोरी की स्कॉर्पियो से चित्तौड़गढ़ में डोडा पोस्त लेने जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस, चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी और 4 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए हैं.

jalore police,  Doda poppy
जालोर में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2021, 7:26 PM IST

जालोर.सायला पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से देसी पिस्टल, मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस, चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी और 4 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए हैं. बदमाश डोडा पोस्त लेने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:राजस्थान पुलिस की लेडी सिंघम SI सीमा शर्मा का सड़क हादसे में निधन, हत्या की आशंका

जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ, हथियार तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ओटवाला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी. तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन स्कॉर्पियो चालक नाकाबंदी ताेड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वालेरा से सायला की तरफ वालेरा बिजली घर के पास से बाईपास ग्रेवल रास्ते की तरफ स्कॉर्पियो का पीछा किया.

पुलिस ने सरहद ओटवाला में स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. गाड़ी में सवार बदमाश जगदीश, शंकरलाल को हिरासत में लेकर तलाशी ली. बदमाशों के पास एक पिस्टल, मैगजीन, 6 जिन्दा कारतूस, 4 लाख 70 हजार रुपए नकद बरामद हुए. स्कॉर्पियो गाड़ी भी बिना नंबरों की थी. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर बाड़मेर से चितौड़ डोडा पोस्त लेने के लिए जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details