जालोर.इन प्रदेश में शराब तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. तस्करों की ओर से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले के मेडा ऊपला और चांदना में अवैध शराब के खिलाफ जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई. इस दौरान शराब की कई पेटियां भी बरामद की गई. इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से चल रहे शराब के ठेकों को सील कर दिया गया.
तहसीलदार मादाराम मीणा ने बताया कि उन्होंने मेडा ऊपला पटवारी गोपाल विश्नोई, चांदना पटवारी दिलीप और रीडर रुस्तम खान के साथ मिलकर अनाधिकृत रूप से गोचर भूमि में संचालित अवैध शराब के ठेके पर दबिश दी. इस कार्रवाई में शराब के अवैध ठेके से 151 बोतल बीयर, 305 बोतल अंग्रेजी शराब और देसी शराब के 450 पव्वे बरामद किए गए है.