रानीवाड़ा (जालोर). निकटवर्ती रानीवाडा खुर्द में उप सरपंच चुनाव में एक गुट के हार जानें से नाराज होकर, हारने वाले लोगों ने जीतने वाले समर्थकों पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया.
ग्रामीण संजय जैन और उप सरपंच गोविन्द रावल ने बताया कि उप सरपंच चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को 6-6 वोट मिले. जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने नाबालिग बच्चे के द्वारा लाटरी निकाली. जिसमें गोविन्द रावल विजय हुए. जिससे नाराज होकर दूसरे गुट जिसमें भेरुसिह, जितेंद्र सिंह वगैरा ने लाठियों और पत्थरों से विजय प्रत्याशी के समर्थक संजय जैन के घर पर हमला किया.
जिस पर आस-पास के लोगों ने आकर वहां से उनको हटाया गया. उसके बाद वापस तैयारी के साथ हमला करने के लिए आए और उन्होंने कई लोगों पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया. जिसमें चार लोगों के चोटें आई हैं.
पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले CM गहलोत, ऑपरेशन के बाद जानी कुशलक्षेम
संजय जैन ने बताया कि हमलावरों को पुलिस ने देखने के बाद भी उन्हें नहीं रोका, पुलिस प्रशासन अगर चाहता तो इस प्रकार की घटना होने से रोक सकता था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई बीच-बचाव नहीं किया और हमलावरों का साथ दिया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
विधायक पहुंचे घटना स्थल पर, की समझाइश
घटना की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल भी घटनास्थल पहुंचे. जहां पर धरने पर बैठे रानीवाड़ा खुर्द के ग्रामीणों से समझाइश कर धरने को समाप्त करवाया. साथ ही विधायक देवल ने पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.