राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः उप सरपंच चुनाव के बाद दो गुटों में भिड़ंत, हारने वाले गुट ने जीतने वाले समर्थकों पर किया हमला, चार घायल - raniwara news

जालोर के रानीवाड़ा खुर्द में उप सरपंच चुनाव में एक गुट के हार जाने के कारण नाराज होकर जीतने वाले समर्थकों पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया गया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे.

दो गुटों में भिड़ंत , Two factions clash
उप सरपंच चुनाव के बाद दो गुटों में भिड़ंत

By

Published : Jan 18, 2020, 8:08 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). निकटवर्ती रानीवाडा खुर्द में उप सरपंच चुनाव में एक गुट के हार जानें से नाराज होकर, हारने वाले लोगों ने जीतने वाले समर्थकों पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया.

उप सरपंच चुनाव के बाद दो गुटों में भिड़ंत

ग्रामीण संजय जैन और उप सरपंच गोविन्द रावल ने बताया कि उप सरपंच चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को 6-6 वोट मिले. जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने नाबालिग बच्चे के द्वारा लाटरी निकाली. जिसमें गोविन्द रावल विजय हुए. जिससे नाराज होकर दूसरे गुट जिसमें भेरुसिह, जितेंद्र सिंह वगैरा ने लाठियों और पत्थरों से विजय प्रत्याशी के समर्थक संजय जैन के घर पर हमला किया.

जिस पर आस-पास के लोगों ने आकर वहां से उनको हटाया गया. उसके बाद वापस तैयारी के साथ हमला करने के लिए आए और उन्होंने कई लोगों पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया. जिसमें चार लोगों के चोटें आई हैं.

पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले CM गहलोत, ऑपरेशन के बाद जानी कुशलक्षेम

संजय जैन ने बताया कि हमलावरों को पुलिस ने देखने के बाद भी उन्हें नहीं रोका, पुलिस प्रशासन अगर चाहता तो इस प्रकार की घटना होने से रोक सकता था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई बीच-बचाव नहीं किया और हमलावरों का साथ दिया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

विधायक पहुंचे घटना स्थल पर, की समझाइश

घटना की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल भी घटनास्थल पहुंचे. जहां पर धरने पर बैठे रानीवाड़ा खुर्द के ग्रामीणों से समझाइश कर धरने को समाप्त करवाया. साथ ही विधायक देवल ने पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

विधायक के सामने रो पड़ा ग्रामीण

रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति रो पड़ा. उसने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हमारे ऊपर हमलावरों ने हमला किया है और पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस पर विधायक देवल ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

मौके पर पहुंचा पुलिस जाब्ता और प्रशासनिक अधिकारी

जैसे ही घटना की सूचना मिली, वैसे ही रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, विरेन्द्र सिंह और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा.

पढ़ेंः नागरिकता कानून का विरोध करने वाले शैतान और कीड़े हैं : दिलीप घोष

ग्रामीणों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

रानीवाड़ा खुर्द के ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो रानीवाड़ा पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details