जालौर. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे देख सभी लोगों के हाथ पैर फूल गए. जी हां, शुक्रवार को लापता हुई लड़कियों का शव शनिवार को नर्मदा नहर में पाया गया. जैसे ही लोगों ने शव को देखा तो तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, लड़कियों की मौत का खुलासा नहीं हुआ है.
दरअसल, यह मामला जिले के सांचोर उपखंड के डेडवा गांव का है. जहां पास के नर्मदा नहर में शनिवार सुबह एक ही रस्सी से बंधे हुए दो युवतियों के शव ग्रामीणों ने पानी मे तैरते देखे. युवतियों का नाम कमला और रूसना है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही युवतियां शुक्रवार दिन में अगार गांव से लापता थी. ऐसे में परिजनों ने स्थानीय स्तर पर युवतीयों की खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला.