रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरनाऊ गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्राम पंचायत सरनाऊ, नवयुवक मंडल और सरनाऊ विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ऑल इंडिया ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसके समापन समारोह में मंगलवार को राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रतन देवासी, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश ढ़ाका, पूर्व कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष परसराम ढाका, जिला परिषद सदस्य प्रवीण विश्नोई, भीखाराम सारण ने शिरकत की.
पढ़ें-बस और ट्रेलर में आमने-सामने से भिड़ंत, करीब 25 लोग घायल, 20 यात्री अजमेर रेफर
आयोजन समिति के सचिव नरेश खिलेरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 27 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम में डे-नाइट मुकाबले आयोजित हुए. प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीम प्रेम क्लब भाटीप को आयोजन समिति ने 61 हजार नकद और ट्राफी, उपविजेता ओम क्लब सरनाऊ को 31 हजार नकद और ट्रॉफी और तृतीय स्थान पर रही टीम दाता डेयरी को 11 हजार नकद और ट्राफी देकर सम्मानित किया.
रानीवाड़ा विधायक ने 10 लाख रूपये देने की घोषणा
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने बडगांव कस्बे में भामाशाह अचलाणी परिवार द्वारा नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का उद्घाटन समारोह शिरकत की. इस दौरान विधायक नारायण सिंह देवल ने विधायक कोष से अस्पताल में आवश्यक मेडिकल उपकरण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन के निर्माण को लेकर भामाशाह परिवार की प्रशंसा करते हुए आभार जताया.