राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा: चाटवाड़ा गांव में मिले दो कोरोना पॉजिटिव - रानीवाड़ा न्यूज

रानीवाड़ा के पास के गांव चाटवाड़ा में दो युवकों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से घर लौटे थे. वहीं, युवकों के परिजनों को भी प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन किया गया है.

rajasthan news,  Jalore news,   Raniwada  news, रानीवाड़ा  न्यूज
चाटवाड़ा गांव में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 25, 2020, 4:21 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के निकटवर्ती चाटवाड़ा गांव में दो युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चाटवाड़ा गांव के निवासी दो युवक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से घर लौटे थे. जिस पर चिकित्सा विभाग की टीम ने दो प्रवासी युवकों के घर पर जाकर दोनों युवकों के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए थे. वहीं, कोरोना जांच रिपोर्ट में दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

दोनों युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के द्वारा दोनों युवकों को भैसवाड़ा कोरोना केयर सेंटर के लिए रवाना कर दिया.

पढ़ें:कोरोना इलाज को लेकर सरकार और अस्पताल एसोसिएशन आमने-सामने, IMA ने दिया ये तर्क

वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों युवकों के परिजनों को भी प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन किया गया है. रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चाटवाड़ा गांव में कुछ दिन पहले एक कोरोना संक्रमित मरीज और मिला था.

जिसके बाद चाटवाड़ा गांव में कर्फ्यू लागू कर दिया गसा था. वहीं, आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण का खतरा राज्य में तेजी से बढ़ रहा है. अब तक अगर कुल राज्य में कोरोना मरीजों की संख्याओं की अगर बात करें तो कुल मिलाकर अभी तक राज्य में मामले 16 हजार के पार पहुंच चुका है.

वहीं, गुरुवार को कुल राज्य में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4 लाख से अधिक हो चुका हैं. जबकि कुछ कोरोना के मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. कोरोना संक्रमितों के आकड़ों को देखकर इसको देखकर राज्य सरकार में हड़कंप सा मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details