जालोर. सांचौर विधानसभा क्षेत्र में पिछ्ले कई वर्षों से राजकीय महाविद्यालय के लिये आवाज उठाई जा रही थी. विभिन्न संगठनों ने धरना प्रदर्शन करके सरकारों को चेतायने के बाद भी सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय नसीब नही हो पा रही थी. शिक्षा के क्षेत्र में सांचौर के अव्वल होने की चलते भी यहां निजी महाविद्यालयों की भरमार हैं. ऐसे मे जो गरीब तब्बके के छात्रों को उच्च अध्ययन के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
सांचौर दौरे पर भरे मंच से हुई सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा
वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इसी साल 8 फरवरी को सांचौर दौरा था. इस दौरान स्थानीय विधायक और सूबे के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने सीएम गहलोत से क्षेत्र में कॉलेज की प्रमुखता से मांग रखी. उसी दौरान सीएम गहलोत द्वारा भरे मंच से सांचौर के लिए सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की गयी. वहीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सांचौर विधानसभा क्षेत्र में एक के बजाय दो सरकारी महाविद्यालय स्वीकृत हो गए.
पढे़ं- मोटिवेशनल स्पीकर 'छोटी गुरु मां' छात्राओं को कुछ इस तरह से कर रहीं हैं मोटिवेट
उपखण्ड मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गयी. पहले दिन चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेन्द्र विश्नोई, नेता प्रतिपक्ष बीरबल विश्नोई, कॉलेज प्रिसींपल और निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष सुखराम खोखर, राजेन्द्र राजपुरोहित के आतिथ्य में प्रवेशात्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यवाहक प्राचार्य इमरान खान ने बताया कि महाविद्यालय मे कला संकाय प्रथम वर्ष में 190 सीटों के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
'सरकार ने किया अपना वादा पूरा'