पोकरण (जैसलमेर).शहर के जोधपुर रोड पर कालीमगरी के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर आपातकालीन 108 मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को 108 की सहायता से पोकरण अस्पताल लाया गया.
जानकारी के अनुसार लवां गांव के महिन्द्रा सोलर कंपनी में कार्यरत रामबाबू और कमलेश निवासी रामपुरिया (झालावाड़) देर रात्रि को मोटरसाइकिल पर सवार होकर पोकरण से कंपनी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कालीमगरी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.