रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने सेवाड़िया सरहद से 21 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब सहित दो को गिरफ्तार किया, साथ ही कार को भी जब्त किया है. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के तहत और वृताधिकारी रतनलाल के सुपरवीजन में मय थाना प्रभारी एएसआई देवाराम जाब्ता द्वारा शनिवार को गश्त पर थे.
इस दौरान सरहद सेवाड़ियां में कार में तलाशी ली गई. जिसमें बिना परमीट के राजस्थान निर्मित 21 कार्टन अंग्रेजी शराब पाई गई. वाहन चालक वालाराम पुत्र माधाराम बिश्नोई उम्र 48 साल निवासी सारणावास डावल और सहयोगी नरसीराम पुत्र धुखलाराम बिश्नोई उम्र 65 साल निवासी सारणावास डावल पुलिस थाना चितलवाना से पूछताछ की गई.