राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : 21 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, कार को किया जब्त - जालोर न्यूज

जालोर के रानीवाड़ा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने सेवाड़िया सरहद से 21 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब सहित दो को गिरफ्तार किया है.

Raniwara police, रानीवाड़ा पुलिस, अवैध शराब सहित दो को दबोचा, Two arrested with illegal liquor, जालोर न्यूज, jalore latest news

By

Published : Oct 5, 2019, 10:01 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने सेवाड़िया सरहद से 21 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब सहित दो को गिरफ्तार किया, साथ ही कार को भी जब्त किया है. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के तहत और वृताधिकारी रतनलाल के सुपरवीजन में मय थाना प्रभारी एएसआई देवाराम जाब्ता द्वारा शनिवार को गश्त पर थे.

जालोर में अवैध शराब सहित दो को दबोचा

इस दौरान सरहद सेवाड़ियां में कार में तलाशी ली गई. जिसमें बिना परमीट के राजस्थान निर्मित 21 कार्टन अंग्रेजी शराब पाई गई. वाहन चालक वालाराम पुत्र माधाराम बिश्नोई उम्र 48 साल निवासी सारणावास डावल और सहयोगी नरसीराम पुत्र धुखलाराम बिश्नोई उम्र 65 साल निवासी सारणावास डावल पुलिस थाना चितलवाना से पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें : केजरीवाल थप्पड़कांड: जिसने किया था मनोज तिवारी पर केस उसी को BJP ने किया पार्टी में शामिल

साथ ही दोनों के कब्जे से बिना परमीट के 21 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई. आरोपी और वाहन को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 19/54 और 54ए में कार्रवाई कर अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details