राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में 155 लीटर अवैध हथकड़ शराब के साथ 2 गिरफ्तार - Illegal liquor smuggling case in jalore

जालोर शहर सहित जिले भर में अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस की ओर से धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में भीनमाल पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 155 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

भीनमाल जालोर लेटेस्ट न्यूज,  bhinmal jalore latest news
भीनमाल जालोर लेटेस्ट न्यूज, bhinmal jalore latest news

By

Published : Sep 21, 2020, 10:55 AM IST

भीनमाल (जालोर).शहर सहित जिले भर में अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब माफियाओं पर जालोर पुलिस की ओर से धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी संदर्भ में भीनमाल शहर में अवैध शराब परिवहन करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

भीनमाल पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 155 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थो की रोकथाम और तस्करों के विरूद्ध संचालित धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल और थानाधिकारी अवधेश सांदू के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल छगनलाल, सेवाराम, रामलाल, मदनलाल और प्रकाश की टीम ने स्थानीय दासंपा रोड़ स्थित खजुरिया नाला के पास नांकाबदी की थी.

पढ़ें:जयपुर : हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी

इस दौरान एक जीप वहां से गुजरी. जिसकी जब तलाशी ली गई तो गाड़ी में से 150 लीटर हथकड़ शराब बरामद हुई. पुलिस ने वाहन और शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार हेड कांस्टेबल रमेशकुमार, कांस्टेबल प्रकाश विश्नोई और गलबाराम की टीम ने स्थानीय पुराना नरता रोड़ पर गश्त के दौरान एक बिना नंबरी होंडा बाइक से करीब 4 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब और बाइक को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details