रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर उप वन संरक्षक डॉ. अमित चौहान और क्षेत्रीय वन अधिकारी तेजाराम राठौड़ के सुपरविजन में रेंज वन क्षेत्र में अवैध खनन, अवैध आरा मशीन, अवैध शिकार व अवैध लकड़ी परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें:अलवर : बहरोड़ में अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस का पैदल मार्च...असामाजिक तत्वों को दी सख्त हिदायत
रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग की टीम के ने राजकीय चिकित्सालय जसवंतपुरा के पास एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली. ट्रक में पंचमैल की जलाऊ लकड़ी भरी हुई थी. ट्रक ड्राइवर से लकड़ी परिवहन करने के संबंधित कागज दिखाने को कहा, लेकिन ड्राइवर के पास ऐसे कोई भी कागज नहीं थे. जिसके बाद राजस्थान वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया. वन संरक्षक ने एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने को लेकर बैठक
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने को लेकर रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पांचला गांव में ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की. बैठक में मौजूद वक्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी.