राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में ट्रक और रोडवेज की भिड़ंत, 15 लोग घायल - Bus and truck collision

जालोर के बिशनगढ़ रोड स्थित श्रीराम ग्रेनाइट के सामने शुक्रवार शाम एक रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जहां रोडवेज बस में सवार करीब 15 यात्रियों को चोटे आई है.

ट्रक और रोडवेज की भिड़ंत, Truck and roadways collision

By

Published : Sep 13, 2019, 11:10 PM IST

जालोर. बिशनगढ़ रोड स्थित श्रीराम ग्रेनाइट के सामने शुक्रवार शाम एक रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जहां रोडवेज बस में सवार करीब 15 यात्रियों को चोटे आई है. जिन्हें तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सार्वजनिक चिकित्सालय लाया गया.

ट्रक और रोडवेज की भिड़ंत

जहां चिकित्सकों ने घायल यात्रियों का उपचार किया. जानकारी के अनुसार नाकोड़ा से जालोर आ रही रोडवेज बस की सामने जालोर से बिशनगढ़ की तरफ जाने वाले ट्रक की भिड़ंत हो गई. वहीं भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज के ड्राईवर साइड के परख्च्चे उड़ गए.

पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार

वहीं पुलिस के अनुसार इस सड़क हादसे में मंगलाराम पुत्र धुकाराम सुथार निवासी भागवा, बादामी देवी पत्नी राजाराम सुथार निवासी पीजोंपूरा, विमला पत्नी मदन दास वैष्णव निवासी जालोर, जेठाराम पुत्र गणेशाजी चौधरी निवासी पावली भीनमाल, पदम सिंह पुत्र देवीसिंह राजपुरोहित साकरना, संजू पुत्र मांगीलाल राजपुरोहित निवासी साकरना, पंकुदेवी पत्नी हेमदास संत वैष्णव कलापूरा, देवेंद्र पुत्र जोगाराम वैष्णव आकोली, खुशाल पुत्र पारसमल वैष्णव रायपुरिया और कैलाश पुत्री दुदाराम वैष्णव कलापुरा सहित करीब 15 लोग घायल हो गए. जिसके बाद जालोर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details