जालोर.जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका में नगरीय निकाय के चुनाव शनिवार को सम्पन हुए. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन राजकीय कॉलेज परिसर में रखवाई गई है. वहीं 19 नवंबर को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर रविवार को पंचायत समिति में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने कहा कि जालोर नगर परिषद के चुनावों के गणना कार्य को पूर्णतया निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव छोटा हो या बड़ा, लेकिन चुनाव तो चुनाव होता है.
उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को सुबह 8.00 बजे स्थानीय वीर वीरमदेव स्नातकोतर महाविद्यालय में गणना कार्य प्रारभ्भ होगा. इसलिए निर्धारित समय के पूर्व अपनी-अपनी टेबलों पर पहुंचकर ईवीएम से गणना कार्य को प्रारभ्भ करें. इसमें किसी भी स्तर पर ढ़िलाई नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक सहित एसडीएमएम (सिक्योर्ड डिटेचेबल मेमोरी मॉड्यूल) के कार्मिक समन्वय के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न करें. वहीं हमारी टिप्पणी और व्यवहार भी मौके पर पूर्णतया पारदर्शी होनी चाहिए ताकि कोई हमारी निष्पक्षता पर अंगुली नहीं उठा सकें.
पढ़ें- जालोर व भीनमाल के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचे दल, सुबह से होंगे निकाय चुनाव