राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः जरूरतमंदों की मदद के लिए 12 साल की बेटी ने तोड़ी गुल्लक, 25 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए - jalore news

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप को देखकर जालेर में एक बाल मन व्यथित हो उठा. रानीवाड़ा तहसील के आजोदर की 12 साल की खुशी कुमारी मोदी ने अपनी गुल्लक को तोड़कर 25 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाये हैं. छोटी सी इस बच्ची के इस बड़प्पन ने रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भावुक कर दिया.

jalore raniwada news, jalore news, aajodar news, aajodar's khushi kumari modi donation, जालोर न्यूज, जालोर रानीवाड़ा न्यूज, आजोदार न्यूज
12 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 25 हजार रूपए

By

Published : Apr 17, 2020, 1:32 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).कोरोना काल में भूख और बीमारी से जूझ रहे लोगों को प्रशासन और समाजसेवी हर संभव मदद पहुंचे की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में छोटी उम्र में बड़ी सोच रखने वाली रानीवाड़ा तहसील के आजोदर की 12 साल की खुशी कुमारी मोदी ने अपनी गुल्लक को तोड़कर 25 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाये हैं. छोटी सी इस बच्ची के इस बड़प्पन ने रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भावुक कर दिया.

12 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 25 हजार रूपए

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप को देखकर बाल मन व्यथित हो उठा. टीवी पर पीएम राहत कोष में धनराशि देने की अपील देखने के बाद उसने भी अपनी 'जमा-पूंजी' को पीएम राहत कोष में जमा करने का फैसला लेकर बड़ी सोच का परिचय दिया है. गुरुवार को 12 साल की खुशी कुमारी मोदी अपनी गुल्लक लेकर अपने पिता जी के साथ उपखंड कार्यालय पर पहुंची. जहां उसने कोरोना की वैक्सीन निर्माण में सहयोग देने के लिए रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को 25 हजार रुपए की राशी सौंपी.

पढ़ेंःकोरोना की जद में रामगंज, प्रदेश में 395 मामलों के साथ टॉप पर

वहीं, बालिका की बड़ी सोच को देखकर रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने बच्ची को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया. जिसके बाद खुशी कुमारी मोदी ने बताया कि, वो अपने पापा-मम्मी से बीस रुपए रोजाना लेकर गुल्लक में डालती थी और ये गुल्लक तभी खोलती हैं, जब किसी की मदद करनी हो. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रिड़मलसिंह डाभी, भाजपा जिला मंत्री मंजी राम चौधरी, तोलाराम मोदी, भाजपा युवा नेता गोदा राम चौधरी, उदय सिंह राजपुरोहित, मंगल सिंह दहिया और दिनेश गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details