जालोर.जिले के भाद्राजून थाने में गुरुवार को एक युवती ने तीन लोगों पर गैंगरेप करने व अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज करवाया था. युवती की एफआईआर दर्ज होने के बाद एसपी श्याम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन कर जगह-जगह दबिश शुरू कर दी है.
जालोर में चाकू की नोक पर युवती से गैंगरेप का मामला डीएसपी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि भाद्राजून थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उसने बताया कि 4 माह पहले गोचर में बकरियां चराने गई थी. उस समय तीन लोगों ने चाकू की नोक पर उसके साथ गैंगरेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे. अन्य युवतियों को साथ लाने का दबाव बनाया, लेकिन अन्य लड़कियों का बदमाशों से संपर्क नहीं करवाया तो उन लोगों ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.
पढ़ें-अलवर: प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने की बहन की हत्या, खुद ही पुलिस को दी सूचना
इस मामले के दर्ज होने के बाद पुलिस ने आहोर राजकीय अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाया और शुक्रवार को मय वीडियो ग्राफी के 161 के बयान दर्ज किए. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में नामजद मामला दर्ज करने के बाद एसपी श्याम सिंह ने कई टीमों का गठन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार रात से ही प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन अभी तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के कारण कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
जिले में एसपी श्याम सिंह ने जुलाई में ज्वॉइन किया था. जिसके बाद एकाएक दुष्कर्म व हत्या के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. जिले में 5 दिन पूर्व दो नाबालिग लड़कियों के साथ भीनमाल क्षेत्र में अपहरण व गैंगरेप का मामला सामने आया था. वो मामला शांत ही नहीं हुआ कि यह दूसरा गैंगरेप का मामला सामने आ गया.