भीनमाल (जालोर). जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को मोदरान गांव में दो और रामसीन गांव में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार चार से पांच दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति बेंगलुरु से मोदरान आया था. जबकि एक नरेगा मजदूरी का कार्य करता है.
कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद डॉ.तरुण माली, चिकित्सा अधिकारी मोदरान और पुलिस ने पहुंच कर मोदरान गांव में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एम्बुलेंस की सहायता से भैंसवाड़ा भेजा गया. वहीं रामसीन में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. तीनों कोरोना पॉजिटिव एक परिवार के हैं. तीनों माता, पिता और पुत्र कुछ दिन पहले ही बाहर से आए थे. जिसके बाद मौके पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी पहुंचे और मरीजोंं को एंबुलेंस की मदद से भैंसवाड़ा इलाज के लिए भेज दिया. इससे पहले भी कस्बे में आठ कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जालोर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है.