राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में मां, बेटा और पिता कोरोना पॉजिटिव - Three people from the same family are corona positive

भीनमाल के रामसीन में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं मोदरान गांव में कोरोना के 2 नए मरीज सामने आए है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 11 के पार पहुंच गई है.

rajasthan news, bhinmal news, jalore news, राजस्थान न्यूज, भीनमाल न्यूज, जालोर न्यूज
एक ही परिवार के तीन लोग आए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 6, 2020, 12:25 AM IST

भीनमाल (जालोर). जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को मोदरान गांव में दो और रामसीन गांव में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार चार से पांच दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति बेंगलुरु से मोदरान आया था. जबकि एक नरेगा मजदूरी का कार्य करता है.

कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद डॉ.तरुण माली, चिकित्सा अधिकारी मोदरान और पुलिस ने पहुंच कर मोदरान गांव में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एम्बुलेंस की सहायता से भैंसवाड़ा भेजा गया. वहीं रामसीन में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. तीनों कोरोना पॉजिटिव एक परिवार के हैं. तीनों माता, पिता और पुत्र कुछ दिन पहले ही बाहर से आए थे. जिसके बाद मौके पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी पहुंचे और मरीजोंं को एंबुलेंस की मदद से भैंसवाड़ा इलाज के लिए भेज दिया. इससे पहले भी कस्बे में आठ कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जालोर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है.

राजस्थान में कोरोना अपडेट....

राजस्थान में रविवार को 632 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 9 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 456 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 20,164 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 9,09,132 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी हैं, जिसमें 8,84,457 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,511 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, प्रदेश में अब तक 15,928 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 15,590 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details