राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: हाइवे निर्माण का मैटेरियल ला रहे डंपर में फंसा विद्युत तार, 3 पोल टूटे - जालोर

जालोर में नेशनल हाइवे के सड़क का निर्माण कार्य में लगे एक डंपर ने विद्युत तारों को अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान 3 विद्युत पोल टूट गए, वहीं बिजली के तार करीब 5 किलोमीटर तक खींचते चले गए.

जालोर टूटे विद्युत पोल

By

Published : Jul 25, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 11:47 PM IST

जालोर. चितलवाना उपखण्ड में एक डंपर चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डंपर में विद्युत तार फंसने से 3 पोल टूट गए हैं. इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

यह घटना चितलवाना उपखण्ड स्थित अगड़ावा गांव के पास की है. जहां भारतमाला परियोजना के तहत नेशनल हाइवे के सड़क का निर्माण कार्य में लगे एक डंपर की चपेट में घरेलू विद्युत सप्लाई के तार आ गए. इस दौरान करीब 5 किमी तक सड़क पर तार घसीटते चला गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.

हाईवे निर्माण का मैटीरियल ला रहे डंपर में फंसा विद्युत तार

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात की 8 बजे के आसपास जाखड़ों की ढाणी स्कूल के पास किसान हापुराम सुथार के घर के पास में सड़क पर एक हाइवे डंपर कंक्रीट खाली करने के लिए आया था. गाड़ी को लिफ्ट से खाली करने के बाद लिफ्ट को नीचे करने के बजाय सीधा रवाना हो गया. जिसके कारण सड़क क्रोस हो रही बिजली की लाइन को चपेट में ले लिया. इस दौरान बिजली की लाइन के पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 6 पोल के तार गाड़ी के साथ खिंचते चले गए.

बता दें कि सड़क निर्माण का कार्य करने वाली जीएसवी कम्पनी निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरत रही है. वहीं प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. सड़क का निर्माण शुरू होने से लेकर अभी 50 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं. जिसमें 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हादसे में मृतक के परिजनों को जीएसवी कंपनी ने 5 लाख का मुआवजा तक दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details