राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कोरोना से बचाव और जागरूकता के लिए तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेश सरकार द्वारा 22 से 30 जून तक कोरोना के बचाव को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत जिले में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें सोशल मीडिया पर कैम्पेनिंग भी चलाया जाएगा, इसके अलावा पौधरोपण भी किया जाएगा.

जालोर न्यूज,  jalore news,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news
कोरोना से बचाव व जागरुकता के लिए तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम

By

Published : Jun 28, 2020, 12:29 AM IST

जालोर. कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत जिले में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जन जागरूकता अभियान के तहत 28 जून को जिले भर में पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

कोरोना से बचाव व जागरुकता के लिए तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम

इसके साथ इसी दिन कस्बों व गांवों के मुख्य चौराहों पर कोरोना वायरस के संदेश को प्रसारित करती हुई रंगोली सजाई जाएगी. वहीं 29 जून सोमवार को 'सेल्फी विथ मास्क' कार्यक्रम में मास्क लगाकर लोग सेल्फी लेंगे और 'मैं सतर्क हूं' के हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर जागरूकता का संदेश देंगे.

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के अंतिम दिन 30 जून मंगलवार को कोरोना बचाव के लिए व लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए जिले के विभिन्न विभागों द्वारा कोरोना बचाव जागरूकता की शपथ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए जाएंगे.

पढ़ें:नर्मदा की अनुपयोगी जमीन पर वन विभाग बनाएगा स्मृति वन, CM गहलोत ने की जमीन आवंटित

जिला कलेक्टर गुप्ता ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुरू किए गए, इस जन जागरूकता अभियान में 29 जून को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सेल्फी मैं सतर्क हूं ज्यादा से ज्यादा अपलोड करें ताकि लोगों में सकारात्मक संदेश पहुंचाया जा सके.

बता दें कि गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर 'जन जागरूकता अभियान' रविवार 21 जून से शुरु हो गया है. वहीं यह अभियान 21 जून से लेकर 30 जून तक चलाया जाएगा. वहीं इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री था कि कोरोना के संकमण से बचाव के लिए प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान को सही रुप में जनता का अभियान बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details