राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के पुत्र से पौने तीन करोड़ वसूलने के मामले में तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जालोर के चितलवाना थाने में दर्ज जबरन वसूली मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कांग्रेस नेता लक्ष्मी चंद के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर पैसे वसूले थे. जिसके बाद कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

कांग्रेस नेता के पुत्र से पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested for recovering money from son of Congress leader
कांग्रेस नेता के पुत्र से पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2021, 11:51 AM IST

जालोर. जिले के चितलवाना पुलिस थाने में सोमवार को कांग्रेस नेता और चितलवाना के पूर्व उप प्रधान लक्ष्मीचंद गांधी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर 2 से करोड़ 3 करोड़ रुपये वसूल लिए है. जिसके बाद एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए शांतिलाल, किशनलाल और भरत कुमार को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त तीन स्विफट डिजायर कार को जब्त किया.

इसके अलावा प्रार्थी लक्ष्मीचंद के पुत्र मनोज कुमार को जान लेवा धमकी देकर रुपये हड़पने की वार्तालाप में प्रयुक्त मोबाईल फोन को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी शांतिलाल पुरोहित ने पूछताछ में बताया कि मनोज कुमार से 25 लाख रूपये मृत्यु का भय दिखाकर हड़पना और दो तीन दिन पहले पीड़ित मनोज से 50 लाख रुपये की मांग करना और आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह की ओर से मनोज कुमार से ढाई करोड़ रुपये जबरन हड़पना स्वीकार किया है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पैसों की बरामदी के प्रयास किए जा रहे है.

पढ़ें-भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश

मुख्य आरोपी के लिए दी दबिश में महिलाओं ने किया पुलिस पर हमला

इस मामले में मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह के लिए चितलवाना पुलिस ने कस्बे में स्थित उसके घर पर दबिश दी, तो वहां पर महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद झाब, सरवाना और सांचोर थाने से जाब्ता बुलाकर मुख्य आरोपी की मां और बहन को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details