रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के मण्डारडी सरहद में 4 बदमाशों ने टैक्सी में सवार होकर रानीवाड़ा से धानेरा की तरफ जा रहे एक युवक अशोक कुमार चौधरी का अपहरण कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे में दिनदहाड़े अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अशोक कुमार पुरोहित, दलपत कुमार माली व छैल सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने अपह्रत युवक अशोक कुमार को भी दस्तयाब कर लिया है.
पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को जेएम कोर्ट रानीवाड़ा में पेश किया. जहां पर दो आरोपी अशोक कुमार पुरोहित व छैल सिंह राजपुरोहित को जेल भेजा गया. वहीं एक आरोपी दलपत कुमार माली को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.