राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: वाहन चोरी को लेकर दो अलग-अलग मामलों में तीन लोग गिरफ्तार - जालोर में अपराधों की रोकथाम

जालोर के भीनमाल क्षेत्र में वाहन चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि शहर में सीसीटीवी फुटेज और मुखबीरों की सूचना के आधार पर आरोपी जगजीवन कॉलोनी निवासी आकाश कुमार (19) पुत्र राजुराम जीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक हीरों होंडा मोटरसाइकिल नंबर आरजे 16 एसडी 5364 को जब्त कर लिया गया है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जालोर समाचार,  Jalore news
जालोर में वाहन चोरी को लेकर दो अलग अलग मामलों में तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 9:39 AM IST

भीनमाल (जालोर). लंबे समय से चली आ रही वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस की ओर से एक बड़ी कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया है. स्थानीय पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया.

बता दें कि जिले भर में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह और पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल के सुपरविजन में संचालित अभियान के तहत थानाधिकारी दुलींचद गुर्जर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल भरत सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश और प्रकाश की टीम ने शहर में सीसीटीवी फुटेज और मुखबीरों की सूचना के आधार पर जगजीवन कॉलोनी निवासी आकाश कुमार (19) पुत्र राजुराम जीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक हीरों होंडा मोटरसाइकिल नंबर आरजे 16 एसडी 5364 को जब्त किया.

पढ़े.राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा, 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए

इसी प्रकार गत 2 जनवरी को स्थानीय दांसपा बस स्टैण्ड निवासी फिरोज खां पुत्र साबीर खां कोटवाल की मारूति अल्टो कार नंबर जीजे 08 एफ 5696 चोरी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर के नेतृत्व में एसआई चंद्रकिशोर, कांस्टेबल रामलाल और मदनलाल की टीम ने पुलिस थाना सिवाना बाड़मेर अंतर्गत पादरू निवासी भरत कुमार पुत्र सांवलाराम प्रजापत और पुलिस थाना कुडी भगतासनी जोधपुर अंतर्गत फिटकासनी निवासी प्रेमबादल पुत्र ओमाराम विश्रोई को जोधपुर से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मारूति कार को जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details