राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में अब 30 नई ग्राम पंचायत और एक नई पंचायत समिति - सरनाऊ पंचायत समिति

जालोर जिले में लंबे मंथन के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के नवसृजन का फैसला लिया है. इसके तहत जिले में एक पंचायत समिति और 30 ग्राम पंचायत बनाई गई है.

जालोर की खबर, Jalore news

By

Published : Nov 17, 2019, 10:49 PM IST

जालोर.प्रदेश में जनवरी- फरवरी 2020 में होने वाले पंचायतीराज चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में नई पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के परिसीमन का कार्य किया गया. इसके तहत जिले में 30 नई ग्राम पंचायत और एक पंचायत समिति बनाई गई. जिला प्रशासन की ओर से जिले में भाद्राजून, बागोड़ा और सरनाऊ पंचायत समिति बनाने के प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे, जिसमें से एक सरनाऊ पंचायत समिति बनाई गई है. इसके बाद अब जिले में कुल 9 पंचायत समिति और 304 ग्राम पंचायत हो गए हैं.

जालोर में पहले आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, सांचौर और चितलवाना पंचायत समिति थी. लेकिन, अब सरनाऊ पंचायत समिति के सूची में शामिल हो गई है. वहीं, प्रदेश की सरकार की ओर से 30 नई ग्राम पंचायत बनाई गई है.

जालोर में एक नई पंचायत समिति बनी

पढ़ें- जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी, पंचायत समिति भी बढ़कर हुई 21

सूची के अनुसार जालोर पंचायत समिति में रायपुरिया, तड़वा, सायला पंचायत समिति में विराणा, विशाला, जालमपुरा, आलवाड़ा, भीनमाल पंचायत समिति में सरथला, नोहरा आर, सोबड़ावास, नवापुरा धवेचा आर, जेतू, वाड़ा नया बी, रानीवाड़ा समिति बामनवाड़ा, रामपुरा आर, ताविदार आर, मोखातरा आर, जसवंतपुरा समिति में रामपुरा, चितलवाना पंचायत समिति में खिरोड़ी, खासरवी, सिपाईयों की ढाणी, मेघावा, रामपुरा आर को ग्राम पंचायत बनाया गया. इसके अलावा सांचोर पंचायत समिति में पहाड़पुरा, सुथाना आर, कूड़ा, राजीवनगर, डांगरा आर, मेड़ा जागीर, जेलातरा आर, पलादर आर को ग्राम पंचायत बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details